DMFT/CSR/BPHU-PM Abhim/Untied/ MPLADS/MLA Fund अन्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।

The Ranchi News
4 Min Read

रांची: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची, मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक- 31 मई 2025 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में DMFT/CSR/Untied/ BPHU-PM Abhim/ MPLADS/MLA Fund अन्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निदेशक, डी०आर०डी०ए०, राँची, सुदर्शन मुर्मू, जिला योजना पदाधिकारी, राँची, संजीव कुमार सिंह, सिविल सर्जन, राँची, डॉ. प्रभात कुमार, जिला अभियंता, जिला परिषद, राँची, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, राँची, सहायक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, राँची, सहायक अभियंता, एन०आर०ई०पी०-1, राँची, एवं DMFT PMU के सदस्य उपस्थित थे।

*बैठक में अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता का वेतन रोके जाने के साथ कारण पृच्छा (Show Couse) के निर्देश*

उपायुक्त, राँची द्वारा बैठक में अनुपस्थित श्री सागर प्रताप कार्यपालक अभियंता, एन०आर०ई०पी०-1. राँची एवं श्री राधाकृष्ण मुरारी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, राँची को कारण पृच्छा (Show Couse) करते हुए वेतन रोके जाने हेतु निर्देश दिया गया है तथा उक्त दोनों अभियंता को बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

*योजनाओं का क्रियान्वयन Guideline के अनुरूप करने का निर्देश*

उपायुक्त, राँची के द्वारा MPLADS/MLA Fund/PM-Abhim/UNTIED FUND के तहत् लंबित योजनाओं का कार्य प्राक्कलन के विशिष्टियों के अनुरूप ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करने तथा भूमी की अनुलब्धता के कारण जो योजना लंबित है उसे संबंधित अंचलाधिकारी एवं MOIC से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने तथा योजनाओं का क्रियान्वयन Guideline के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया।

*सभी लंबित योजनाओं को प्राक्कलन के विशिष्टियों के अनुरूप पूर्ण कराने निर्देश*

DMFT/CSR/PMABHIM/MPLDS/MLAFUND/PM-Abhim/UNTIED FUND के तहत् कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त, राँची द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी लंबित योजनाओं को प्राक्कलन के विशिष्टियों के अनुरूप पूर्ण कराने का निर्देश सभी कार्यकारी एजेंसी को दिया गया।

*प्रखंड / पंचायत के मुखिया, अंचलाधिकारी एवं MOIC से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें*

उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा के द्वारा निर्देश देते हुए PM-ABHIM/BPHC/IPHL/ MPLADS/ के तहत् लंबित योजनाओं का कार्य प्राक्कलन के विशिष्टियों के अनुरूप ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करने तथा भूमी की अनुलब्धता के कारण जो योजना लंबित है उसे संबंधित प्रखंड / पंचायत के मुखिया, अंचलाधिकारी एवं MOIC से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

*जिन योजनाओं का एकरारनामा स्वीकृत हो गया है उसे अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें*

उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया कि जिन योजनाओं का एकरारनामा स्वीकृत हो गया है अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे तथा जिन योजनाओं का एकरारनामा भूमि नही मिलने के कारण लंबित है उसे रद्द करने का निर्देश दिया गया।

*एक वर्ष सेअधिक लंबित योजनाओं को अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें*

उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की एक वर्ष सेअधिक लंबित योजनाओं को अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

जानकारी हो कि उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री जिला में चल रही हर योजना परियोजना को पूरा कराने को लेकर काफ़ी गंभीर है। उन्होंने सभी सम्बंधित पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से कहा है, कि रांची जिला में सभी योजना परियोजनाओं को जमीनी स्तर पर पूरा कराना उनकी प्राथमिकता है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *