रांची:- राजधानी के नये सिटी एसपी अजीत कुमार और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार संयुक्त रूप से शुक्रवार को जिले के सभी डीएसपी व थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक की। दोनों अधिकारियों ने बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। पुलिस के लिए आम लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अपराधिक वारदातों पर हर हाल में अकुंश लगाना होगा। बीट प्रणाली को मजबूत करने व स्थान बदल- बदल कर एंटी क्राईम चेकिंग करने का सभी थानेदार को निर्देश दिया गया है। सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यतः तीन बिंदुओं पर पुलिस को प्राथमिकता के तौर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें पहला चार वर्ष से पुराने महिलाओं से संबंधित वैसे मामलें पोक्सो, यौन
उत्पीड़न, एनडीपीएस, संगठित अपराधिक घटनाओं पर पुलिस को निष्पादित करने। दूसरा केस के अनुसंधान गुणवत्तापूर्ण करने और तीसरा आम लोगों के साथ पुलिस को मित्रवत व्यवहार करने का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस थानों में थानेदार या अन्य पुलिसकर्मी की अगर आम लोगों से दुर्व्यवहार की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई होगी। पीड़ित व आम लोग कार्यालय में आकर मुझसे सीधे मिल सकते हैं।