रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना के तृतीय घटक लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत रांची नगर निगम द्वारा धुर्वा के आनी में 1008 फ्लैट का निर्माण किया गया है एवं फ्लैट निर्माण के बाद लाभुकों को इसका आवंटन भी कर दिया गया है। बता दें कि लाइट हाउस परियोजना में कुल 308 लाभुकों ऐसे है, जिन्होंने निगम से आवंटन पत्र तो प्राप्त कर लिया है, लेकिन पूर्ण किस्त का भुगतान नहीं किया है। इस संबंध में रांची नगर निगम द्वारा दिनांक 28.05.2025 को आम सूचना, समाचार पत्र में प्रकशित की गई है। जिसमें निर्देशित है कि दिनांक 02.06.2025 तक पूर्ण किस्त की राशि का भुगतान नहीं करने वाले लाभुकों का आवास रद्द करने की करवाई की जाएगी।
इस संदर्भ में आज दिनांक 29.05.2025 को उप-प्रशासक गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के पदाधिकारियों एवं बैंक के अधिकारिओं के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमे उप प्रशासक के द्वारा 1. केनरा बैंक, डोरंडा, राँची, शाखा, 2. HDFC बैंक कडरू, राँची शाखा के लोन सेक्शन के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि यदि बैंक में LHP के लाभुकों द्वारा आवेदन पूर्व से दिए गए है या नए आवेदन आते है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए जल्द करवाई करें ताकि कम से कम आवास आवंटन रद्द हो। वैसे लाभुक जो आवास ऋण लेना चाहते है वो जल्द इन बैक से संपर्क कर आवास ऋण की स्वीकृति प्राप्त कर सकते है।
उक्त बैठक सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, बैंक के प्रतिनिधि, नगर प्रबंधक एवं PMAY शाखा के अन्य कर्मी उपस्थित थे।