कोविड जेएन.1 का खतरा: झारखंड सरकार अलर्ट, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

The Ranchi News
1 Min Read

आकाश रंजन (संवाददाता )

राँची:- देशभर में कोविड के *नए वेरिएंट जेएन-1* के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड में पहला केस सामने आने पर सरकार सतर्क हो गई है। एहतियाती कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रांची सदर अस्पताल का दौरा कर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ कोविड प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्य में घबराने की कोई जरूरत नहीं है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है।

*सभी जिलों को आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने, ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त करने और दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।* *एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है।*

लोगों से अपील की गई है कि *बुखार, सर्दी, खांसी जैसे लक्षण* दिखने पर तुरंत जांच कराएं और डॉक्टर से संपर्क करें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी बताया गया है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *