अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में TVC की बैठक की गई।

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: आज दिनांक 22.05.2025 को रांची नगर निगम सभागार में अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में मोराबादी स्थित नवनिर्मित वेंडर मार्केट में फुटपाथ विक्रेताओं को व्यवस्थित करते हुए स्थल आवंटन करने व अन्य निर्णय लेने हेतु टाऊन वेंडिंग कमिटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि निगम में वेंडरों के द्वारा कुल 418 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसके सत्यापन के बाद 175 वेंडर्स के द्वारा अहर्ता पूर्ण की गई। साथ ही मोराबादी मार्केट में कुल 218 वेंडर्स को व्यवस्थित करने हेतु स्थल निर्धारण किया गया है।

बैठक में कमिटी के द्वारा निम्न प्रस्ताव दिए गए:-

➤ 27 मई 2025 को ई-लॉटरी के माध्यम से वेंडर्स को स्थल आवंटित किया जाएगा।

> अहर्ता के अनुसार पाए गए 175 आवेदनों में 31 आवेदनों में एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य है, उनमें नियमानुसार एक ही व्यक्ति को स्थान दिया जाएगा।

> मोराबादी एवं लालपुर मार्केट के दुकानदारों से 500 रुपए मासिक किराया लिया जाएगा। वहीं जो वेंडर्स केवल पत्ता या दातून बेचेंगे, उनसे 250 प्रति माह किराया लिया जाएगा। जिसका व्यय मार्केट के मेंटेनेंस कार्यों में किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से मार्केट में गार्ड की भी नियुक्ति की जाएगी, ताकि दुकानदारों के सामान की रक्षा हो सके। साथ ही शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था भी की जा रही है।

➤ डिस्टलरी स्थित वेंडर मार्केट का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखा जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया।

> निगम के सभी मार्केट के वेंडरो को आईडी कार्ड दिया जाएगा।

➤ शहर के नो वेडिंग जोन में किसी भी फुटपाथ विक्रेताओं को दुकान नहीं लगाने दिया जाएगा ताकि सड़कें जाममुक्त हो सके और आम नागरिकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

▶ इसके अलावा अपर प्रशासक द्वारा बताया गया कि रांची नगर निगम वेंडर्स को स्थाई रूप से व्यवस्थित करने हेतु प्रयासरत है। वर्तमान में चुटिया थाना के पास, लोयला मैदान के समीप, दिव्यायन के पास, वेंडिंग जोन तैयार करने हेतु डीपीआर तैयार किया जा रहा है। साथ ही जयपाल सिंह स्टेडियम के बाहर नाइट मार्केट तथा मोराबादी में फूड हब तैयार करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

बैठक में सहायक प्रशासक, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक, टीवीसी के प्रतिनिधि, चेंबर के प्रतिनिधि व एनयूएलएम के कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *