रांची: ओड़िशा के कटकस्थित श्री श्री विश्वविद्यालय के स्काउट एवं गाइड अंतर्गत ‘रोवर क्रू’ को प्रतिष्ठित राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है। हाल ही में भुवनेश्वर स्थित राजभवन में स्काउट एवं गाइड संगठन द्वारा आयोजित “राज्य पुरस्कार उत्सव-2025” में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल डॉ. कंभमपति हरिबाबू के हाथों विश्वविद्यालय रोवर क्रू के 5 सदस्यों ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी जयंश्री कंभमपति, राज्य सरकार तथा ‘ओडिशा एवं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स’ के अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। ऐसे एक प्रतिष्ठित मंच पर श्री श्री विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करना और पुरस्कार प्राप्त करना निस्संदेह गौरव की बात है, और यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा — ऐसा उक्त पाँच छात्रों ने कहा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. तेजप्रताप, छात्रकल्याण विभाग के डीन प्रोफेसर जयप्रकाश भट्ट, कार्मिक निदेशक स्वामी सत्यचैतन्य, कृषि विभाग के डीन प्रोफेसर डॉ. एस. कुमारस्वामी आदि ने रोवर क्रू के सदस्यों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। श्री श्री विश्वविद्यालय की लीडरशिप टीम ने कहा कि छात्रों को मिला यह सम्मान, उनमें निहित सेवा भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।