रांची: माण्डर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा से दक्षिण दिशा स्थित खेत में अभिजीत ग्रुप के द्वारा लगाया गया हाईटेंशन तार के लोहे के पॉल (टावर) को कुछ अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा काट कर बेचने हेतु पिकअप वाहन में लोड कर रहे है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सकरा पहुँचा। लोहे के पॉल (टावर) को कटिंग कर रहे अपराधकर्मी पुलिस को देख कर भागने लगे, जिसे पुलिस टीम के द्वारा दौड़ा कर पाँचों अपराधकर्मी को पकड़ लिया गया तत्पश्चात घटना स्थल से चार पिकअप वाहन एवं गैस सिलेन्डर को जप्त किया गया है। पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम-पता :-
1 हफीजुल अंसारी उम्र करीब 27 वर्ष पिता अकबर अंसारी ग्राम सकरा थाना माण्डर जिला राँची,
2. मो० रसीद असांरी उम्र करीब 27 वर्ष पिता समसुद्दीन अंसारी ग्राम ब्रहमणी थाना चन्दवा जिला लातेहार
3. सुनील गंझु उम्र करीब 29 वर्ष पिता भुखल गंझू ग्राम मुरगाँव थाना बालुमाथ जिला लातेहार –
4. बुधु गंझू उम्र करीब 44 वर्ष पिता स्व० जगला गंझू ग्राम मुरगॉव थाना बालुमाथ जिला लातेहार
5. साहिद अंसारी उम्र करीब 24 वर्ष पिता कुदरत अंसारी ग्राम सकरा थाना माण्डर जिला राँची
बरामद एवं जप्त सामानों का विवरण :-
पिकअप वाहन में 22 (बाईस गैस सिलेन्डर), और
3 पिकअप वाहन पर (पॉल) टावर, का कटिंग किया हुआ एंगल लोड,
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मीः-
1. पु० अ० नि० राहुल, थाना प्रभारी माण्डर।
2. पु० अ० नि० रंजीत किशोर, मांडर थाना।
3. पु० अ० नि० बिरजु कुमार साव, मांडर थाना।
4. हव0/715 शिवरात महतो
5. हव0/44 कृष्णा राम
6. आ0/967 जगदीश राम
7. आ0/1510 नन्दकुमार राम सभी मांडर थाना शस्त्र बल।