रांची: गुप्त सूचना पर जानकारी मिली कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टी०एस०पी०सी० के सब-जोनल कमाण्डर दियाकर गंझू उर्फ प्रताप जी अपने सशस्त्र दस्ता सदस्यों के साथ चैनगढ़ा, गम्हरिया के जंगल में लेवी वसूलने एवं क्षेत्र में अपना दहशत तथा वर्चस्व कायम करने हेतु किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे तथा पतरातू की आरे से आने वाले राहगीरों को रोककर उन लोगों का मोबाईल चेक रहे है एवं मारपीट कर रहे हैं।
प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण राँची द्वारा पुलिस उपाधीक्षक खलारी, रॉची के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन करते हुए तत्काल सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश प्राप्त होते ही तुरंत पुलिस उपाधीक्षक खलारी, एवं थाना प्रभारी बुढमू दल-बल के साथ चैनगढ़ा जंगल के पास पहुँचे तथा गम्हरिया जंगल का घेराबंदी कर प्रतिबंधित संगठन टी०एस०पी०सी० के कमाण्डर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी उसके दस्ता सदस्य अक्षय गंझू को अवैध हथियार, मोबाईल, मोटरसाईकिल, टी०एस०पी०सी० का पर्चा आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन-चार टी०एस०पी०सी० उग्रवादी जंगल-झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
यह कमाण्डर उग्रवादी जगु गंड्झु के कहने पर करीब 15 बर्ष पहले टी०एस०पी०सी० संगठन में शामिल हुआ था। जगु गंड्झु का वर्ष 2018 में पुलिस काउन्टर में मारे जाने एवं एरिया कमाण्डर दिनेश राम के जेल जाने के बाद इनको टी०एस०पी०सी० के एरिया कमाण्डर बना दिया गया। ये बुढमू, उरीमारी, भुरकुंडा, पतरातू बडकागाँव, केरेडारी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य में, क्रसर मालिक से, ईंट भट्टा मालिक से एवं जमीन कारोबारी से रंगदारी लेते थे तथा रंगदारी नहीं देने वालों के विरूद्ध फौजी कार्रवाई करते हुए आगजनी, तोड़ फोड़ एवं फायरिंग की कार्रवाई करदहशत फैलाते थे।
दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी का पूर्व में कई अपराधिक इतिहास भी रहा है।
गिरफतार उग्रवादी का नाम / पताः-
दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी उम्र करीब 41 बर्ष पिता स्व० भदवा गंझू, सा० देवगढ़, थाना बडकागाँव, जिला हजारीबाग।
अक्षय गंझू उर्फ टीरू गंझू उम्र करीब 30 बर्ष पिता स्व० बुधु गंझू, सा० चैनगढ़ा रेहरटोला, थाना बुढ़मू, जिला रॉची।
बरामदगी :-
1. देशी पिस्तौल-02,
2. जिन्दा गोली-06
3. टी०एस०पी०सी० का प्रतिबंधित पर्चा
4. जियो कम्पनी का राउटर 04
5. पावर बैंक 03
6. मोबाईल चार्जर 04
7. मोबाईल फोन 05 एवं अन्य दैनिक उपयोग का सामान
छापामारी दल के सदस्य :-
1. राम नारायण चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, खलारी
2. पु०नि० शशि भूषण चौधरी, मांडर अंचल
3. पु०अ०नि० रितेश कुमार महतो, थाना प्रभारी बुढ़मू
4. पु०अ०नि० संजीव कुमार, बुढ़मू थाना
5. पु०अ०नि० रवि रंजन कुमार, बुढ़मू थाना
6. अनुराग कुमार श्रीवास्तव, ओरमांझी थाना
7. बुढ़मू थाना सशस्त्र बल एवं पुलिस उपाधीक्षक खलारी का अंगरक्षक