एम०एस० भाटिया (भा०पु०से०), महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, झारखण्ड, राँची की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी।

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: आज दिनांक-15.05.2025 को एम०एस० भाटिया (भा०पु०से०), महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, झारखण्ड, राँची की अध्यक्षता में मुख्यालय, राँची के सभागार में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी।

उक्त बैठक के क्रम में मुख्य रूप से गृह रक्षकों का नवनामाकन / पुनः नामांकन; गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्रों में संगठनात्मक कार्य हेतु बल; मृत गृह रक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा/अनुग्रह अनुदान; गृह रक्षको के कर्त्तव्य वितरण में रोस्टर का अनुपालन व प्रतिनियुक्तिः यातायात व्यवस्था में गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति; जिला/इकाई कार्यालय अंतर्गत की जाने वाली संचिकाओं/ रजिस्टरों के संधारण, लंबित विभागीय कार्यवाही / जाँच: लंबित पेंशन; जिला इकाई के पुरानी संचिकाओं का विनिष्टिकरण, गृह रक्षा वाहिनी के लिए कार्यालय/आवास/भूमि का चयन / हस्तानांतरण; गृह रक्षा वाहिनी के पुराने वाहनों/आवासपाल शाखा में उपलब्ध सामग्री के रद्दीकरण एवं अन्य सभी लंबित कार्यों से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, झारखण्ड, राँची के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उपर्युक्त सभी लंबित कार्यों को अविलम्ब पूरा करने हेतु सभी जिला समादेष्टा व संबंधित शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उक्त बैठक में अजय लिण्डा (भा०पु०रो०), पुलिस उप-महानिरीक्षक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, झारखण्ड, राँची: पीयूष पाण्डेय (मा०पु०से०), समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, झारखण्ड, राँची, सभी जिला समादेष्टा, झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी सहित सभी शाखा प्रभारी (मु०) उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *