रांची शहर में प्री-मॉनसून की संभावना को देखते हुए निगम क्षेत्रांतर्गत सभी बड़ी / छोटी एवं गहरी नालियों की सफाई हेतु आज दिनांक 15.05.2025 को उप प्रशासक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में उप प्रशासक के द्वारा बरसात से पूर्व सभी नाले/नालियों की विशेष सफाई हेतु विशेष सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उनके द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिए गए:-
> विगत वर्ष के रिपोर्ट के अनुसार सभी वार्ड में संभावित जाम नालियों की स्थिति एवं जल-जमाव के स्थलों का भौतिक निरीक्षण करे, जिसमें अभियंत्रण शाखा एवं वार्ड सुपरवाइजर स्थल जांच करते हुए उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
> सभी छोटी / बड़ी नालियों की नियमित सफाई युद्ध स्तर पर करने हेतु आवश्यकतानुसार सुपर सकर मशीन, जेसीबी तथा अन्य मशीनरी का उपयोग करना सुनिश्चित करें। नालियों की सफाई के बाद स्लैब ढकना, सभी खुले नालियों को स्लैब से ढकना, नालियों की सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा यह निदेश दिया गया कि नलियों की सफाई के पश्चात् नालियों से निकाली हुई सिल्ट को उठाना और स्थल पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना सुनिश्चित किया जाए।
➤ शहर के बड़े नालों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर किया जाए एवं खतरनाक नालियों में बैरिगेटिंग करना तथा (खतरनाक नली) का बैनर लगवाना सुनिश्चित करें।
> इंफोर्समेंट टीम को यह निदेश दिया गया कि शहर में नालियों के उपर यदि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण / कब्जा पाया जाता है उसे हटाया जाए।
▶ इसके अलावा स्वच्छता कॉरपोरेशन की टीम को कूड़े का उठाव, (गीला-सूखा अलग-अलग), नियमित रूप से करने तथा किसी भी परिस्थिति में मिक्स कूड़ा (गीला-सूखा साथ में) संग्रहण ना करने का सख्त निर्देश दिया गया।
> सम्मानित नागरिक अपने क्षेत्र के जाम नली की शिकायत हेतु निगम के कंट्रोल रूम 18005701235 पर संपर्क कर सकते है।
बैठक में सहायक प्रशासक श्रीमती निहारिका तिर्की, नगर प्रबंधक, सैनिटरी सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर, एमटीएस इंचार्ज उपस्थित थे।