एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में आते हुए स्कूटी को पकड़ा गया, तलाशी में हथियार हुआ बरामत।

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: गोंदा थाना अंतर्गत दिनांक 14.05.2025 को संध्या गश्ती के दौरान सहायक पुलिस अवर निरीक्षक आनंदी प्रसाद को भिठा बस्ती में अज्ञात युवक के स्कूटी से भ्रमण करने की सूचना मिली थी। मिली सूचना को स०अ०नि० आनंदी प्रसाद के द्वारा वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया तथा वरीय पदाधिकारी से तत्काल एन्टीकाइम चेकिंग करने का मिले आदेश के आधार पर भिठा बस्ती में मस्जिद के पास एन्टीकाइम चेकिंग लगाया गया। चेकिंग करने के दौरान संदिग्ध अवस्था में आते स्कूटी को रोकने का प्रयास किया गया तो स्कूटी चालक स्कूटी को घुमाकर भागने का प्रयास करने के कम में हीं उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से रोक लिया गया। स्कूटी से भागने वाले युवक की तलाशी स्थानीय लोगों के समक्ष लिये जाने पर स्कूटी के डिक्की से देशी कट्टा पाया गया। पकड़े गये युवक से नाम पता पूछने नाम मो० यासीन उर्फ गोल्डेन बताया तथा मनीटोला, विलदा मोहल्ला, निजाम नगर, मनीटोला, डोरंडा बताया। मो० यासीन को अवैध देशी कट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया तथा उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है।

गिरफतार व्यक्ति का नाम पता

1. मो० यासीन उर्फ गोल्डेन, उम्र 26 वर्ष, पिता स्व० नेर मोहम्मद, निवासी बेल्दार मोहल्ला, निजामनगर, मनीटोला थाना डोरंडा जिला रांची।

जप्त किए गए सामग्रीः-

1. एक देशी कट्टा।

2. डियु स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर JH 01DH 8336

आपराधिक इतिहास

1. डोरंडा थाना कांड सं0 499/2012 धारा 387/324/506/34 भा०द०वि० में आरोपित ।

2. डोरंडा थाना कांड सं0 123/22 धारा 25 (1-बी) ए/26 शस्त्र अधिनियम में आरोपित ।

3. डोरंडा थाना कांड सं0 02/2023 धारा 457/380 भा०द०वि० में आरोपित।

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी

स०अ०नि० आनंदी प्रसाद,

आ0 511 सुकरा तिग्गा, गोंदा थाना।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *