रांची: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो गया है. एलिवेटेड कॉरिडोर में अब केवल रंगाई का काम हो रहा है. वहीं, कॉरिडोर पर अलकतरा का अंतिम लेवर चढ़ाना है. इसकी भी तैयारी कर ली गयी है. पांच से छह दिनों में यह काम भी हो जायेगा. साउंड बैरियर का काम भी पूरा कर लिया गया है. यह काम केवल इटकी रोड की ओर बने कॉरिडोर में बाकी है, मैस्टिक का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. लाइट भी लगा दी गयी है. नागा बाबा खटाल से लेकर पंडरा रोड व इटकी रोड में तीनों रैंप का काम पूरा कर लिया गया है. इस पर अलकतरा का काम भी हो गया है. अभी कुछ फिनिशिंग के कार्य किये जा रहे हैं.
यह प्रयास हो रहा है कि इसी माह 25 मई के आसपास इसका उदघाटन करा लिया जाये. इसके लिए केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से समय मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
सर्विस रोड का काम तेज: इधर, एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे सर्विस रोड का काम तेज हो गया है. इसे जल्द पूरा करने का प्रयास हो रहा है. फिलहाल पिस्का मोड़ से लेकर रातू रोड चौराहा तक सर्विस रोड दोनों तरफ से लगभग पूरा हो गया है. अभी रातू रोड चौराहा से नागा बाबा खटाल की ओर का कुछ काम बाकी है. वहीं, इटकी रोड में सर्विस रोड का काम किया जा रहा है।