राँची:- उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 13.05.2025 को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपविकास आयुक्त, रांची दिनेश कुमार यादव, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, सभी सीडीपीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
भवनहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की प्रखण्डवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी सीडीपीओ को एक सप्ताह के अंदर आंगनबाड़ी केन्द्रों को मैप्ड करने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं बिजली व्यवस्था की समीक्षा उपरांत उपायुक्त द्वारा पेयजल एवं बिजली विभााग से समन्वय स्थापित करते हुए कनेक्शन करवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
पोषण ट्रैकर ऐप में डाटा इन्ट्री की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को शत प्रतिशत इंट्री का निर्देश दिया गया। उन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप में शत प्रतिशत डाटा एंट्री नहीं करने वाली सीडीपीओ को शो-कॉज एवं वेतन रोकने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया।
सेविका/सहायिका की रिक्ति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा चयन में पूरी तरह से पारदर्शिता का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी सीडीपीओ को कहा कि चयन को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। एफआरएस रिपोर्ट, टीएचआर, वीएचएसएनडी, लो बर्थ रिपोर्ट, संस्थागत प्रसव को लेकर भी उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को वैसे आँगनवाड़ी केन्द्र जिनकी उपलब्धि योजनाओं के क्रियान्वयन में कम है वहां भ्रमण करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी कुपोषण उपचार केन्द्र में कुपोषित बच्चों को बेड अनुरूप शत् प्रतिशत् भर्ती कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समन्वय बैठक सुनिश्चित करें।
टीकाकरण/संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने ड्यू लिस्ट के अनुरूप शत् प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिये। उन्होंने कहा कि आईएफए एवं कैल्शियम टैबलेट का आवश्यकता अनुरूप वितरण सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा बच्चों के पूर्ण टीकाकरण पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यावधि के दौरान चिकित्सकों की अस्पताल में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि उपलब्ध मानवबल में अच्छी सेवा देने का प्रयास करें।