रांची के चान्हो सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को पकड़ा, जिसमें तीन आरोपी नाबालिग।

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के चान्हो में एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के पांच आरोपी पकड़े गए हैं । उन पांच आरोपियो में से तीन नाबालिग हैं, उन तीनों को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया, जबकि अन्य दो आरोपी पंकज उरांव और मनीष उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार नाबालिग लड़की ने आठ मई को रांची के चान्हो थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। दर्ज एफआईआर में नाबालिग ने यह बताया था कि वह अपने नाबालिग प्रेमी के बहकावे में आकर उसके साथ घूमने के लिए गई थी, जहां साजिश के तहत उसके प्रेमी ने अपने अन्य चार दोस्तों को वहां बुला लिया और फिर जान से मारने की धमकी देकर एक सुनसान जगह पर ले जाकर पांचों ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का कार्य किया गया। मामले में टीम ने बेहतर कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सेल की मदद से पांचों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम-पताः-

1. अप्रा० अभि० पंकज उराँव, उम्र करीब 25 वर्ष, पे० चुंदा उराँव सभी ग्राम चोरेया, थाना चान्डो, जिला राँची।

2. प्रा०अभि० मनीष उरांव, उम्र करीब 20 वर्ष, पे० छोटीया उराँव, ग्राम मेलानी, थाना चान्हो, जिला-राँची।

3. तीन नाबालिग किशोर

बरामद/जप्त सामानों की विवरणीः-

1- एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल

2- एक एन-150 पल्सर मोटरसाईकिल

3- एक यामाहा एम-15 मोटरसाईकिल

4- पाँच मोबाईल

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-

1. राम नारायण चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक खलारी, राँची।

2. शशि भूषण चौधरी, पुलिस निरीक्षक मांडर अंचल, राँची।

3. पु०अ०नि० चन्दन कुमार गुप्ता

4- पु०अ०नि सुरेद्र कुमार

5- पु०अ०नि० संजय कुल्लु

6- स०अ०नि० संजय कुमार सिंह

7. चान्हो थाना सशस्त्र बल एव तकनिकी शाखा, राँची।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *