नामकुम थाना क्षेत्र में बंद घर से भारी मात्रा में अफीम डोडा की बरामदगी

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 8 मई को पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम-सिंगरसराय के पीड़ी टोला स्थित पानी टंकी के पास एक घर मे मे भारी मात्रा मे अवैध डोडा (पोस्ता फल) रखा गया है। इस पर अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ। प्राप्त सूचना के आलोक में अमर कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक मु०-1. राँची के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। उक्त सूचना पर गठित टीम के सदस्य के साथ ग्राम-सिंगरसराय के पीड़ी टोला स्थित पानी टंकी के पश्चिम में आसमानी रंग का एस्बेस्टेस छत युक्त ताला बंद मकान के पास टिम पहुंची। उक्त ताला बंद मकान के स्वामी की पहचान स्थानीय मुखिया एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से किया गया । ताला बंद मकान के स्वामी को स्थानिय मुखिया एवं प्रधान के सहयोग से घर आकर ताला खोलने का अनुरोध किया गया परन्तु वह नही आया। जिसके पश्चात स्थानिय मुखिया एवं ग्राम प्रधान के समक्ष प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के आदेश के आलोक मे घर का ताला तोड़कर विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में विभिन्न रंग के प्लास्टिक के बोरे में कुल 103 बोरा (कुल वजन 1560 कि0ग्रा) में अवैध डोडा पाया गया। जप्त डोडा का अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग 02 करोड़ 34 लाख है।संपूर्ण घटनाक्रम के संबंध में नामकुम थाना काण्ड सं0-158/25 दिनांक-08.05.2025, धारा 15/18 (b) 22 (c)/25/29 NDPS Act के अन्तर्गत मकान मालिक सह प्राथमिकी अभियुक्त जेगे मुण्डा पिता-स्व० लादुरा मुण्डा उर्फ टेटे सा०-सिंगरसराय थाना-नामकुम जिला-रॉची एवं अन्य संलिप्त आपुर्तिकर्ताओ के विरुद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है तथा इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी चिन्हित किया जा रहा है।

 

जप्त विवरणी-

(1) कुल 103 बोरा (कुल वजन 1560 कि०ग्रा०) अवैध डोडा

 

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी-

(1) श्री अमर कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक (मु0-01) रॉची

(2) मनोज कुमार (पु०नि० सह थाना प्रभारी नामकुम)

(3) पु०अ०नि शशिरंजन नामकुम थाना

(4) पु०अ०नि० जयदेव कुमार सराक

(5) स०अ०नि० प्रभुवन कुमार, नामकुम थाना

(6) स०अ०नि० पिन्टु पासवान, नामकुम थाना

(7) हवा0-31 सुधीर शर्मा नामकुम थाना के रिर्जव गार्ड

(8) हवा0-725 प्रेमलाल प्रसाद नामकुम थान रिजर्व गार्ड,

(9) हवा 0269 गयानंद नामकुम थान रिजर्व गार्ड,

(10) हवा-127 धनजंय पाण्डेय

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *