ट्रक चोरी के मामले में 2 अपराधी की गिरफ्तारी

The Ranchi News
2 Min Read

*रांची* : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कल दिनांक- 08/05/2025 को वादी सुनिल कुमार यादव उम्र करीब 42 वर्ष, सुखदेवनगर,रांची के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि 6 जून के रात्रि में 407 टाटा ट्रक को अज्ञात अपराधकर्मीयों के द्वारा लूट किया गया है। जिसके बाद कोतवाली थाना ने अनुसंधान के क्रम में काण्ड के अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० अनुज प्रसाद यादव के द्वारा काण्ड में लुटा गया 407 टाटा ट्रक को लातेहार जिला अंतर्गत मनिका थाना अंतर्गत से बरमाद किया गया। जिसमें विशाल पंडित, कटिहार( बिहार) और चन्दन कुमार तिवारी, पलामू(झारखंड) का रहने वाला था, जिसमें दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना मे अपराधकर्मीयों के द्वारा एक स्थानीय लड़का को भी हल्ला करने की संभावना देखकर गाडी में बैठा कर ले जाया गया था जिसे रातु रोड मे उतार दिया गया था।

 

*बरामद समानः-*

1. 407 टाटा ट्रक रजि0नं0-JH01CU-2742

 

*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पताः-*

1. विशाल पंडित, उम्र 26 वर्ष पिता बिनोद पंडित, ग्राम- मनिहारी, ताँती टोला, थाना-मनिहारी, जिला-कटिहार (बिहार)

पूर्व का अपराधिक इतिहासः- 1. सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-506/2019, धारा-366ए भा०८०वि० ।

 

2. चन्दन कुमार तिवारी, उम्र 25 वर्ष, पिता- स्व० बाल्मीकी तिवारी, ग्राम- नावा जयपुर, थाना-पाटन, जिला-पलामू (झारखण्ड)

 

पूर्व का अपराधिक इतिहासः-

1. कोतवाली थाना काण्ड सं0-183/14, धारा-379/411 भा०द०वि० ।

2. सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-24/2015, धारा-414 भा०द०वि० ।

3. सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-368/17, धारा-379 भा०द०वि०।

4. सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-308/18, धारा-457/380/34 भा०द०वि० ।

5.G.R NO-1051/23, धारा-379/411/34 भा०८०वि०

6. G.R NO-2027/24, धारा-399/402/386/414/34 भा०द०वि० एवं 25(1-B)A/26/35 आर्म्स एक्ट।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *