नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव

The Ranchi News
1 Min Read

रांची: *CIVIL DEFENCE MOCK DRILL* के आलोक में आज दिनांक 07.05.2025 को समय 03:00 PM से 07:00 PM तक शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जो निम्न प्रकार है:

*• ए०जी० मोड से बिग बाजार के बीच तथा कुसाई चौक से बिग बाजार के बीच सभी प्रकार के वाहन का परिचालन वर्जित रहेगा।*

*•एच०ई०सी० गेट से जिनको मेन रोड जाना है वे लोग सभी एच०ई०सी०, अरगोड़ा, हरमू बाईपास रोड होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकते हैं।*

*•बिरसा चौक से जिनको कांटाटोली चौक की ओर जाना हैं वे लोग डोरण्डा मोड़ से दाहिने लेकर सदाबहार चौक से अपने गंतव्य स्थान जा सकते हैं।*

*•जिनको मेन रोड तथा कांटाटोली की ओर से बिरसा चौक जाना है तो वे लोग बिग बाजार से दाहिने लेकर होटल रेडिसन ब्लू रोड होते हुए कडरू, अरगोड़ा चौक से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।*

*•आमलोगों से अनुरोध है कि जिनका फ्लाईट 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे के बीच है वे 3:00 बजे तक एयरपोर्ट पहुँच जायें।*

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *