राँची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सभी व्यावसायिक व आवासीय भवनों से उत्पन्न होने वाले कूड़े के स्त्रोत पृथक्करण को बढ़ावा देने हेतु निगम की टीम लगातार प्रयासरत है। इस संदर्भ में आज दिनांक 06.05.2025 को उप प्रशासक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उप प्रशासक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में निगम क्षेत्र में लगभग 50 टन गीला कूड़ा संग्रहण किया जा रहा है, जिसके मात्रा में वृद्धि करने की आवश्यकता है। आम नागरिकों द्वारा भी इसमें सहयोग प्रदान करना अपेक्षित है।
इस बैठक के दौरान उनके द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिए गए:-
> सैनिटरी इंस्पेक्टर, इनफोर्समेंट शाखा पदाधिकारी, स्वच्छता कॉरपोरेशन के कर्मी एवं वार्ड सुपरवाइजर की संयुक्त टीम विभिन्न वार्डों में अवस्थित बल्क वेस्ट जनरेटर एवं डोर टू डोर सभी व्यावसायिक एवं आवासीय भवनों में विजिट करते हुए गीला सूखा कूड़ा अलग-अलग करने का निर्देश दिया, ताकि प्रायमरी कलेक्शन में गीला कूड़ा की मात्रा में वृद्धि हो।
▶ उनके द्वारा सख्त निदेश दिया गया कि रांची नगर निगम द्वारा किसी भी परिस्थिति या किसी भी स्तर पर मिक्स कूड़ा संग्रहण नहीं किया जायेगा।
> निगम क्षेत्रांतर्गत सभी वार्डों के घरों एवं प्रतिष्ठानों को गीला एवं सूखा कूड़ा अलग करने के उद्देश्य के बारे तथा झिरी में गेल के द्वारा 150 TPD वाले CBG Plant के माध्यम से ऊर्जा व खाद तैयार करने के बारे जानकारी दे। इस निमित वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये।
➤ शत प्रतिशत कूड़ा स्त्रोत पृथक्करण करते हुए गीला सूखा कूड़ा अलग-अलग देने वाले बल्क वेस्ट जनरेटर एवं अपार्टमेंट्स को निगम द्वारा प्रोत्साहन पत्र दिया जाए।
> कई बार निर्देश देने के बाद भी जिनके द्वारा बार-बार गीला-सूखा कूड़ा अलग कर नहीं दिया जा रहा है, उन्हें नोटिस निर्गत करें एवं निगम स्तर की यूटिलिटी सेवा यथा वाटर कनेक्शन व कूड़े का उठाव बंद किया जायेगा।
बैठक में सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर, एम टी एस इंचार्ज, स्वच्छता कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि एवं पीएमसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।