Government Exam Wallah का रांची में आठवाँ केंद्र छात्रों की भारी माँग पर प्रारंभ

The Ranchi News
2 Min Read

राँची :- Physics Wallah परिवार द्वारा संचालित Government Exam Wallah ने आज रांची में अपने आठवें केंद्र का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. महुआ मांझी सांसद, राज्यसभा, श्री प्रशांत सोनी जी (Vice President, Government Exam) तथा श्री प्रद्युम्न शुक्ला जी (Director, Government Exam Wallah) तथा श्री संतोष कुमार जी (Branch Authority, Ranchi Centre) उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथियों ने कहा कि Government Exam Wallah का उद्देश्य है कि हर छात्र को गुणवत्ता-युक्त एवं किफायती शिक्षा प्रदान की जाए, ताकि वे सरकारी नौकरी की विभिन्न परीक्षाओं—जैसे बैंक, SSC, रेलवे, एवं State Exams—की तैयारी में सफल हो सकें।

छात्रों की भारी माँग के चलते भारत में यह आठवाँ केंद्र खोला गया है, और वर्ष 2025 के अंत तक देशभर में कुल 13 केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इस पहल से रांची और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध होंगे।

उद्घाटन समारोह के दौरान यह भी बताया गया कि Government Exam Wallah के विभिन्न केंद्रों से अब तक सैकड़ों छात्रों का चयन बैंक, SSC, रेलवे एवं State परीक्षाओं में हो चुका है, जो संस्था की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और इस नई पहल की भरपूर सराहना की।

📌 यहाँ पर 1500 से अधिक छात्र एक साथ अध्ययन कर सकते हैं।

 

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *