*रांची* : नामकुम थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाहाप में कुछ दिनों पहले नामकुम सरवल बाजार से घर लौटने के क्रम में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। कल दिनांक 27.04.25 को दिये गये आवेदन के आधार पर नामकुम थाना पुलिस के द्वारा इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें आरोपी 1.जगदीश स्वांसी 2.विष्णु मुण्डा 3. दीपक मुण्डा, नामकुम जिला राँची के रहने वाले है। इन आरोपियों से पूछताछ के क्रम में तीनों के द्वारा अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
(1) जगदीश स्वांसी, उम्र 20 वर्ष, पिता कोन्ता स्वांसी सा० हाहाप थाना-नामकुम,जिला-राँची
(2) विष्णु मुण्डा, उम्र 18 वर्ष, पिता-हदा मुण्डा सा० हाहाप थाना-नामकुम, जिला-राँची
(3) दीपक मुण्डा, उम्र 19 वर्ष पिता टुइसा मुण्डा सा०-सपारोम, थाना नामकुम, जिला राँची
*बरामद सामान 03 तीन मोबाईल ।*
*छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों:-*
(1) मनोज कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी नामकुम थाना, राँची।
(2) पु०अ०नि० गौतम कुमार नामकुम थाना राँची।
(3) पु०अ०नि० जयदेव कुमार सराक नामकुम थाना राँची।
(4) आ0/1195 अमित कुमार एवं सशस्त्र बल नामकुम थाना राँची।
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी।