पहलगाम में हुए विभत्स आतंकवादी हमले के विरोध में कांग्रेस के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।

The Ranchi News
5 Min Read

रांची। पहलगाम में हुए विभत्स आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पूर्व कांग्रेस भवन में मृतकों को श्रद्धांजलि देने हेतु शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर कमलेश ने कहा कि अब शांति की गुंजाइश नहीं रही देश आतंकवाद के जहरीले तीरों से लगातार छलनी हो रहा है। पहलगाम की घटना ने देशवासियों को झकझोर दिया है, हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद पर प्रहार किया है,आतंकवादियों पर प्रहार के कारण हमारा नेतृत्व शहीद हुआ। केंद्र सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए कूटनीति के साथ-साथ भावी रणनीति पर भी केंद्र सरकार कार्य करे,देश के आम नागरिकों की रक्षा के लिए आतंकवाद पर प्रहार में कांग्रेस साथ खड़ी रहेगी। हमारे केंद्रीय नेतृत्व में घटना के बाद केंद्र द्वारा कठोर कदम उठाने पर साथ देने का वादा किया है यह देश पर हमला है भाजपा इसे राजनीति का मुद्दा ना बनाये।

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि आतंकवाद के सबसे विकृत चेहरे के रूप में पहलगाम की घटना सामने आई है। देश की जनता कठोर कार्रवाई चाहती है, कूटनीति के अलावा भी यदि संभावनाएं हो तो कार्रवाई के अन्य रास्ते भी सीमा पार आतंकवाद के सफाई के लिए अपनाये जा सकते हैं। इस हमले के द्वारा देश की भावनाओं को भड़काने का काम किया गया, लेकिन पीड़ा की घड़ी में भी भारत की जनता एकजूटता की ताकत को अच्छी तरह समझती है इसी कारण आतंकियों के मंसूबे इस देश में पूरे नहीं होते हैं।

कांग्रेस विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि यह हमला भारत के गणराज्य पर किया गया है। एक पूरी रणनीति के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया ताकि देश में धार्मिक उन्माद को भड़काया जाए लेकिन गम और गुस्से के बावजूद भारत की जनता ने भावनाओं पर काबू रखा क्योंकि हमलावरों की मानसिकता को भारत की जनता समझती है। देश में जब भी विषम परिस्थितियाँ आयी है लोगों ने एकता का परिचय दिया है।इस देश को तोड़ने का कोई भी आतंकी प्रयास कभी सफल नहीं हो सकता,पीड़ित परिवारों के प्रति देश के करोड़ों लोगों के संवेदनाएं हैं हम मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

श्री राजेश ठाकुर ने कहा कि देश इंसाफ मांग रहा है बयानो के तीर नहीं कड़े फैसले और कठोर कार्रवाई चाहिए। देश की 140 करोड़ जनता ने जिनके उपर भरोसा किया उन्हें देश की जनता को विश्वास दिलाना होगा। विपदा कि इस घड़ी में कांग्रेस पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है, कोई बहाना नहीं बल्कि एक ताकतवर कारनामा दिखना चाहिए। देशवासियों को कश्मीर में शांति का भरोसा दिलाया गया जिसके कारण लोग वहां जाने लगे जिसका फायदा आतंकियों ने उठाया। खुफिया तंत्रो और सुरक्षा कहां चूक हुई इसकी गहन जांच जरूरी है, जनता के सामने सच लाना होगा। कायराना आतंकी हमले को भाजपा धर्म के चश्मे से देख रही है,इस विकट परिस्थिति में भी एकता पर बल देने की बजाय विकृत राजनीति का चेहरा भाजपा नेताओं द्वारा पेश किया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व रविंद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम ज्योति सिंह मथारू, संजय लाल पासवान,राकेश सिन्हा सतीश पौल मुजनी,अमूल्य नीरज खलको, सोनाल शांति, विनय सिन्हा दीपू आलोक दुबे,राजेश गुप्ता, किशोर शाहदेव, रियाज अहमद,गीता श्री उरांव, गजेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, एम तौसीफ,अभिलाष साहू, सूर्यकांत शुक्ला, केदार पासवान ,राजन वर्मा,शांतनु मिश्रा,राकेश किरण महतो, शाहबाज अहमद, उज्जवल तिवारी,सुरेन राम,कुलदीप कुमार रवि, राजूराम, शादाब खान ,अख्तर अली, वारिस कुरैशी, हुसैन खान, अजय शर्मा, अरुण चावला, हृदयानंद यादव, अजय सिंह,अजय जैन,सुंदरी तिर्की,मीना सिंह, जगदीश साहू प्रभात कुमार, राजेश चंद्र राजू, फिरोज रिजवी मुन्ना, मोहम्मद टुन्नू, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *