झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग हेतु कैंप का आयोजन

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार रांची जिला में पंचायतवार शिविर का आयोजन कर झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य किया जायेगा। दिनांक 29.04.2025 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा पंचायतवार शिविर के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।

शहरी क्षेत्र के लाभुक संबंधित बैंकों में उपस्थित होकर अपना आधार सीडिंग करवा सकेंगे। दिनांक 29.04.2025 को शहरी क्षेत्रों के सभी बैंक शाखाओं में लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य सम्पादित होगा। शहरी क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों को जिला से प्राप्त सूची के अनुरूप संबंधित लाभुकों के आधार सीडिंग हेतु संबंधित बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक अग्रेत्तर कार्यवाही का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया है।

इस शिविर में उन लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग की जाएगी, जिन्हें 3 महीने की एकमुश्त सम्मान राशि 7500 रुपए 03.04.2025 या उसके पश्चात मिली है। जिन लाभुकों को 03.04.2025 से पहले एकमुश्त तीन महीने की सम्मान राशि बैंक खाते में स्थानांतरित की गई थी उनका आधार, बैंक खाते से सीडेड है, उन्हें कैंप में आने की आवश्यकता नहीं है।

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, रांची को लाभुकों की सूची प्रत्येक बैंक/शाखा को उपलब्ध कराने एवं विभिन्न बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए शिविर के आयोजन के संबंध में बैंक कर्मियों/बिजनेस कॉरेसपोंडेंट की प्रतिनियुक्ति आदि सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। साथ ही शिविर के उपरान्त लाभुकों के आधार सीडिंग संबंधी प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया है।

विभागीय संकल्प के आलोक में योजना के लाभुकों को अप्रैल-2025 से केवल आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता के माध्यम से ही सम्मान राशि का भुगतान किया जाना है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा 18 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार, महिला सशक्तिकरण, उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु राज्य योजना अन्तर्गत झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की स्वीकृति दी गई है, जिसके तहत लाभुकों को दिसम्बर माह से प्रति माह 2,500/- रूपये की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *