गर्मी को देखते हुए रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में खराब चापानल की मरम्मती का कार्य जारी

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्र में खराब पड़े चापानलों की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है। जिनमें दिनांक-17 अप्रैल 2025 को रांची जिला के कुल-07 प्रखंडों- अनगड़ा-03, ओरमांझी-3, सिल्ली -04, बुंडू- 01, सोनाहातु-02, राहे-02, तमाड़-02 कुल-17 प्रखंड में खराब पड़े चापानल की मरम्मती की गई एवं दिनांक- 19 अप्रैल में इन 07 प्रखंडो में कुल 14 चापानल की मरम्मती कि गई। चापानल के बन जाने से गर्मी में गांव वालों को राहत मिलेगी। इससे ग्रामीण बहुत खुश है।

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री ने गर्मी में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े इसे लेकर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की जल्द से जल्द मरम्मती के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पूर्वी एवं पश्चिमी को इस संबंध में विशेष दिशा- निर्देश दिया गया है। साथ ही शहरी क्षेत्र में पानी टैंकर से प्रभावित इलाकों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश भी जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा दिया गया है।

*★ध्वनि प्रदूषण की शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 112 पर कॉल करें या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायें*

*★ अबुआ साथी-9430328080★*

*जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का व्हाट्सएप नंबर*

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *