शहीद जवान का बदला लिया, आत्मसमर्पण करें नक्सली, वरना गोली खाने के लिए रहें तैयार : डीजीपी

The Ranchi News
1 Min Read

Ranchi : झारखंड अलग राज्य बनने के बाद सेंट्रल कमिटी मेंबर एक करोड़ इनामी समेत आठ नक्सलियों के मारे जाने की घटना ऐतिहासिक है. इसे झारखंड ऐतिहासिक उपलब्धि कहा जा सकता है. जो नक्सली मारे गये, उसमें सेंट्रल कमिटी मेंबर एक करोड़ इनामी नक्सली विवेक उर्फ प्रयाग मांझी, दस लाख इनामी नक्सली साहेब राम मांझी और अरविंद यादव के अलावा पांच अन्य नक्सली शामिल हैं. बाकी नक्सलियों की पहचान की जा रही है.

सोमवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि चाईबासा में शहीद हुए जवान का हमने बदला लिया. अब हमारा पूरा फोकस चाईबासा में नक्सलियों को खत्म करने पर रहेगा. डीजीपी ने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण करें, नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहें. बहुत जल्द ही झारखंड से नक्सलियों का सफाया कर दिया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि बोकारो जिले के जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के लालपनिया स्थित लुगु पहाड़ी में सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया. मारे गये नक्सलियों के पास से चार इंसास राइफल, एक एसएलआर और एक रिवॉल्वर बरामद हुए हैं.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *