रांची: आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को आई. एम.ए हॉल करमटोली चौक रांची में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान मेंटर्स एडुसर्व द्वारा कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए कौन सा कैरियर विकल्प सर्वोत्तम रहेगा, इस विषय पर मार्गदर्शन देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। आनंद कुमार जसवाल सर जो कि संपूर्ण मेंटर्स एडुसर्व के निर्देशक है एवं श्याम सुमन सर ,निर्देशक , मेंटर्स एडुसर्व, रांची सेंटर, जिन्हें भौतिकी गुरु के नाम से भी जाना जाता है, ने देशभर के विद्यार्थियों को तैयार किया है तथा उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता की है। उन्होंने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों का मार्गदर्शन किया तथा उनसे बातचीत की, ताकि वे आज विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध विभिन्न कैरियर अवसरों के बारे में स्पष्टता प्राप्त कर सकें। मेंटर्स एडुसर्व के इस सेमिनार सहयोग से छात्र छात्राओं के भविष्य की महान पहल निश्चित रूप से सफल होगी तथा विद्यार्थियों को रांची में NEET-UG, IIT-JEE (मेन्स तथा एडवांस), फाउंडेशन तथा NDA के लिए गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्राप्त करने तथा सफल व्यक्ति बनने के उनके सपने को साकार करने में सहायता करेगी।
आई. एम.ए हॉल रांची में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया।

Leave a Comment