प्रशासक द्वारा निगम की टीम के साथ हरमू बाजार का निरीक्षण, जल्द वेंडर्स को व्यवस्थित करने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

The Ranchi News
2 Min Read

रांची नगर निगम द्वारा वेंडर्स को व्यवस्थित करने हेतु विभिन्न स्थलों पर वेंडिंग जोन विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रशासक, राँची नगर निगम, संदीप सिंह के द्वारा निगम के पदाधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 26, हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं श्री पंच मंदिर के समक्ष क्षेत्र का जायजा लिया गया।

निरीक्षण क्रम में पाया गया कि मुख्य मार्ग अतिक्रमण मुक्त है एवं मीट-मछली की दुकानें अन्य कनेक्टिंग पथों पर लगाए जा रहे है। जिसपर प्रशासक द्वारा निगम के पदाधिकारियों को आवास बोर्ड के द्वारा उपलब्ध की गई भूमि पर उक्त विक्रेताओं को यथाशीघ्घ्र व्यवस्थित करने हेतु निर्देश दिया गया ताकि इससे क्षेत्र की सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ आम नागरिकों का आवागमन भी ठीक प्रकार से हो सके एवं सभी मार्ग जाम मुक्त रहेंगे।

इसके अलावा प्रशासक द्वारा पंच मंदिर के समक्ष दुकान लगा रहे फल-सब्जी विक्रेताओं को क्षेत्र मंदिर के पीछे चिन्हित स्थल पर व्यवस्थित करने हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इस क्रम में उनके द्वारा निगम की टीम के साथ बिरसा चौक, हिनू चौक के अलावा आस-पास के अन्य क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही उनके द्वारा बरसात को देखते हुए सभी छोटे-बड़े नालियों की सफाई सुचारू रूप से करवाने का निर्देश संबंधित टीम को दिया गया।

आज निरीक्षण क्रम में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, जोनल सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *