रांची सिटीजन फोरम का काम है चर्चा, संवाद और जागरूकता – दीपेश निराला

The Ranchi News
2 Min Read

रांची :- रांची के वार्ड 7अंतर्गत आनंद विहार कॉलोनी में रांची सिटीजन फोरम की एक बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें उक्त क्षेत्र के नागरिकों ने उपस्थित होकर अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे मुख्य सड़क और नाली के कार्यों में अनियमितता, संवेदक द्वारा काफी समय से इस काम को अधूरा छोड़े जाने की समस्या, कूड़ा-कचरा का नियमित उठाव नहीं होना, बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या, इस क्षेत्र में प्राथमिक उपचार केंद्र का नहीं होना, जैसी विभिन्न समस्याओं से उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर निर्णय लिया गया कि फोरम का प्रतिनिधिमंडल वार्ड 7 के निवासियों के साथ प्रशासक, रांची नगर निगम से मिलकर समस्या के समाधान पर बात करेगा और इस निमित्त एक ज्ञापन बनाने की जिम्मेदारी सहसंयोजक संतोष कुमार साहू और वार्ड समिति सदस्य शिवानी लता को दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दीपेश निराला, सचिव रेणुका तिवारी, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बागवानी, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल और मृदुला संतोष, वार्ड 7 के संयोजक अमरनाथ चौबे, सहसंयोजक रंजय कुमार पाठक और संतोष कुमार साहू, वार्ड समिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, मिथिलेश गुप्ता, तारापद कोईरी, जगलाल यादव, श्याम दत्त मिश्रा, अमित कुमार, स्वदेश कुमार, अजय कुमार, नरेंद्र कुमार झा, संदीप कुमार, पंकज कुमार मिश्रा, संजीत कुमार, संतोष कुमार सिंह, अमित कुमार और मनीष बख्शी उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन संतोष मृदुला ने किया।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *