रांची: वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के द्वारा रॉची शहर में हो रहे चोरी / गृहभेदन की घटना का उद्भेदन को लेकर दिये गये निर्देषों के आलोक में पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर, रॉची के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कोकर चौक स्थित शैमफोर्ड अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में तीन लोगों को पकडा गया, जिनका नाम व पता पूछने पर (1) शंकर कन्हैया सोलकी, मध्यप्रदेश (2) जुजू आदिवासी, भोपाल (मध्यप्रदेश) (3) मंगल सिह पार्डी , (मध्यप्रदेश) बताये। पकडाये व्यक्ति की तलाशी के क्रम में तीनों के पास से ताला तोडने के लिए लोहे का बना विशेष औजार एक बडा पेचकश एक सलाई रिंच, गुलेल, टॉर्च बरामद किया गया। पूछने पर उन तीनों के द्वारा बताया गया कि ये अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पार्डी (Pardi) गैंग के सक्रिय सदस्य है. जो मुख्यत गुना जिला, मध्यप्रदेश के रहने वाले है। जिसमें करीब 40-50 पुरुष एवं 15-20 महिलाएँ है। पार्डी गैंग का मुख्य काम दिन में गुब्वारा, खिलौना, झूला एवं अन्य छोटे-छोटे सामानों को बिक्री किये जाने के क्रम मे बंद पड़े घरों को चिन्हित कर रात्रि में उक्त घर में चोरी की घटना को अजाम कारित करते है और मुख्य रूप से घरों में रखे जेवरात एवं नकदी चोरी कर लेते है एंव पूर्व से सॉठ-गांठ किये गये चिन्हित ज्वेलरी दुकानों में जेवरात को बेच देते है। तीनों के द्वारा बताया गया कि पिछले करीब एक वर्ष से रॉची शहर के अलग-अलग ईलाकों में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर शहर में बंद पडे मकानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे है। उक्त तीनों के निशानदेही पर चोरी के गहनों को रामगढ़ जिला स्थित के०के० ज्वेलर्स से कुछ अंश को बरामद किया गया है एंव इस प्रकरण में संलिप्त के०के० ज्वेलर्स के मालिक मनीष कटारिया एवं उनके सहयोगी रौशन कुमार की गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में रॉची शहर के विभिन्न थानों में पूर्व से अनेक कांड दर्ज है। उक्त गिरोह के द्वारा रॉची के अलावे जमशेदपुर, रामगढ व अन्य जिलों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सदर थाना अंतर्गत बूटी बस्ती के कुलेश ओहदार कुंभ स्नान करने प्रयागराज गये हुए थे, इसी क्रम में इनके बंद पडे घर में उक्त गैंग के द्वारा करीब 40,00,000/- (चालीस लाख) रुपये के गहना एवं नकद चोरी कर लिए। इस संबंध में सदर थाना कांड सं0-56/2025, दिनांक-01.02.2025, धारा-305/331(4)/3(5) BNS अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर उक्त एवं राँची जिला अंतर्गत खाली फ्लैटों एवं घरों में हुए चोरी / गृहभेदन का सफल उद्मेदन किया गया। पार्डी गैंग के उपरोक्त अभियुक्तों ने राँची, रामगढ़ एवं झारखंड के अन्य जिलों में इनके द्वारा किए गए चोरी/गृहभेदन के काडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का नाम व पताः-
(1) शंकर कन्हैया सोलंकी, पिता कन्हैया सोलंकी, पता करहैया, थाना-बहादुरपूर,जिला-अशोकनगर (मध्यप्रदेश)।
(2) जुजू आदिवासी, पिता-रमेश आदिवासी, पता-पटेल बाबा गदमूररा, थाना-सुखी, जिला-भोपाल (मध्यप्रदेश)।
(3) मंगल सिंह पार्डी उर्फ दातित्या, पिता-माधोलाल पार्डी, पता करहैया, थाना-बहादुरपूर, जिला-अशोकनगर (मध्यप्रदेश)।
(4) मनीष कटारिया, पिता-सुभाष चन्द्र कटारिया, पता-गरार, रॉची रोड, थाना व जिला-रामगढ़।
(5) रौशन कुमार, पिता-रामरक्षा सिंह, पता-कुरुम, थाना-रजरप्पा, जिला-रामगढ़।
बरामद एवं जप्त सामानों की विवरणी –
(1) तीन टूकडा गला हुआ सोना जिसका वजन-71 ग्राम, (जिसका मूल्य लगभग-7,00,000/-) सात लाख रुपये।
(2) एक चांदी का सिक्का एवं दो चाँदी का बिस्कुट कुल वजन-25 ग्राम,-(जिसका मूल्य लगभग-25,000/-
(3) दो एंड्रॉयड स्मार्ट फोन
(4) ताला तोडने के लिए लोहे का बना विशेष औजार,
(5) एक बड़ा पेचकश,
(6) एक सलाई रिंच,
(7) गुलेल.