भाजपा दलित विरोधी अंबेडकर सम्मान अभियान चलाने का नैतिक अधिकार नहीं सिर्फ ढकोसलाबाजी : कैलाश यादव

The Ranchi News
2 Min Read

राँची:-आज दिनांक 12/4/25 को प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा अम्बेडकर सम्मान अभियान चलाने के वक्तव्यों को महज ढकोसलाबाजी बताया है ! बीजेपी ने कभी दलित समाज का सम्मान नहीं किया क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने भरे सदन में बाबा साहब अम्बेडकर को फैशन कह कर आपत्ति जनक टिपण्णी कर संसद में अपमान किया था !

विदित है इस टिपण्णी के तत्काल बाद विपक्षी दलों एवं अनेकों सामाजिक संगठनों द्वारा गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा और माफी मांगने की मांग को लेकर देशभर में कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया गया और भारत बंद कराया गया था !

यादव ने कहा कि बीजेपी आए दिन अपनी जनाधार तेजी से खो रही है, बेरोजगारी महंगाई महिला सुरक्षा किसान मजदूर विरोधी निर्णय और वक्फ बोर्ड में संशोधन कर कानून बनाने के खिलाफ के साथ निरंतर हिन्दू मुस्लिम कर तुष्टिकरण की राजनीति करने के कारण भारी संख्या में युवा व छात्र वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग भुखमरी आर्थिक तंगी और नौकरी रोजगार पलायन को लेकर बहुतायत लोग चिंतित हैं जिस कारण केंद्र की मोदी सहयोगी सरकार और प्रांत में सत्तासीन भाजपा सहयोगी सरकार के खिलाफ लोग लामबंद हो रहे हैं !

यादव ने कहा कि भाजपाइयों द्वारा खुलेआम तुष्टिकरण की राजनीति करने के कारण बीजेपी नेता परेशान है और अपनी साख और विश्वास जगाने को लेकर झारखंड राज्य में अंबेडकर सम्मान अभियान चलाने का ढोंग पसार रहे हैं ! जबकि बीजेपी को बाबा साहब अम्बेडकर के नाम पर सम्मान अभियान चलाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है !

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *