19 और 20 अप्रैल को खोजा टोली आर्मी मैदान नामकुम झारखंड में होने वालें भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो को लेकर अहम बैठक

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने दिनांक 11 अप्रैल 2025 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कार्यालय कक्ष में वायुसेना, पुलिस और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एयर शो की तैयारियों के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

*एयर शो की तैयारियों हेतु व्यापक दिशा-निर्देश*

उपायुक्त ने खोजा टोली आर्मी मैदान में आयोजित होने वाले इस एयर शो के लिए निम्नलिखित व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिया। जैसे-

पेयजल, बैरिकेडिंग, शौचालय, चिकित्सा दल, एम्बुलेंस, अग्निशमन दस्ता, बम निरोधक दस्ता और आगंतुकों के ठहरने की व्यवस्था।

मीडिया प्रबंधन, वाहन व्यवस्था और अन्य संबंधित इंतजाम।

*विधि-व्यवस्था हेतु दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की तैनाती*

उपायुक्त ने एयर शो के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने वायुसेना अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, एयर शो का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए।

*नोडल अधिकारी की नियुक्ति*

एयर शो के समन्वय और सुचारू संचालन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), रांची, श्री उत्कर्ष कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

*बैठक में उपस्थित अधिकारी*

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), रांची, श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) रांची, श्री राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उप समाहर्ता, डॉ. सुदेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, श्री बादल राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रीमती उर्वशी पांडे, कर्नल हृतिक, लेफ्टिनेंट कर्नल बृंदा, विंग कमांडर पी.के. सिंह, स्क्वाड्रन लीडर वालिया, ग्रुप कैप्टन श्री गिरीश कोमर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *