राँची:- ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर रांची नगर निगम के द्वारा ‘Summer Action Plan’ तैयारी किया गया है। शहर में जल संकट के निदान हेतु विभिन्न वार्डों में अधिष्ठापित HYDT एवं Mini HYDT के निगरानी व गुणवत्तापूर्वक जलापूर्ति हेतु टीम गठित की गई है। निगम क्षेत्रांतर्गत 53 वार्ड में कुल 1611 Mini HYDT एवं 174 HYDT हैं। आज दिनांक 09.04.2025 को प्रशासक श्री संदीप सिंह के द्वारा निगम के जलापूर्ति शाखा व पीएचईडी के पदाधिकारियों के साथ वार्ड संख्या 02 स्थित सरना टोली, हातमा व मिसिर गोंदा कांके स्थित HYDT एवं Mini HYDT तथा कांके डैम स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया।
> एचवाईडीटी के निरीक्षण क्रम में प्रशासक द्वारा इसके रंग-रोगन एवं आस-पास की सफाई करने का निर्देश संबंधित टीम को दिया।
> उनके द्वारा संबंधित टीम को ग्रीष्म ऋतु के दौरान 24X7 अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया एवं नागरिकों द्वारा दर्ज कराए गए HYDT, Mini HYDT एवं जलापूर्ति से संबंधित शिकायतों का निपटारा 24 घंटे के भीतर करने का निर्देश दिया गया।
▶ उनके द्वारा कांके डैम स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जल की गुणवत्ता की भी जांच की गई। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि शहरवासियों को टैंकरों के माध्यम से शुद्ध जलापूर्ति करें एवं समय-समय पर जल की गुणवत्ता की जांच करें।
> इसके अलावा उनके द्वारा स्थानीय निवासियों से जलापूर्ति एवं अन्य समस्याओं से संबंधित जानकारी ली गई एवं किसी भी समस्या हेतु निगम के कंट्रोल रूम पर सम्पर्क करने का निर्देश दिया गया।
क्षेत्र भ्रमण दल में उप प्रशासक श्री गौतम प्रसाद साहू, पीएचईडी विभाग के कार्यापालक अभियंता श्री राजीव रंजन, जलापूर्ति शाखा के अधीक्षण अभियंता श्री पी० के० मुर्मू, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता नगर प्रबंधक एवं जलापूर्ति शाखा की टीम उपस्थित रहे।