राँची : राँची शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था एक गंभीर अव्यवस्थाओं और लापरवाही का शिकार बनती जा रही है. कई इलाकों में लगातार पानी की किल्लत देखी जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नींद अब तक नहीं टूटी है.
सोमवार को लोगों ने पानी और बिजली की समस्या को लेकर बिरसा मुंडा जेल पार्क के सामने प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जेल पार्क के सामने बनी पानी की टंकी का ब्रेकडाउन चार दिन से खराब है, जिसके कारण लालपुर, वर्धमान कंपाउंड, करमटोली, शहीद चौक समेत अन्य मोहल्लों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
इस समस्या के कारण हजारों लोग पानी के लिए तरस गए हैं और कई जरूरी काम पानी की कमी के चलते नहीं हो पाए हैं. इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने में असमर्थ रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक लापरवाही और अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता ने अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि जल संकट का समाधान शीघ्रता से किया जा सके.