रांची: 01.04.2025 को सिल्ली थाना अंतर्गत सुण्डिल ग्राम अंतर्गत हरिहर धाम के पास स्वर्णरखा नदी नहाने गई एक नाबालिक बच्ची को बेहोश हालत में हरिहर धाम के सुनसान जंगल में पाया गया। नाबालिक बच्ची को शराब का सेवन कराया गया जिससे बच्ची नशा में होने का कारण बेहोश हो गई थी एवं कुछ बताने में असमर्थ थी। तभी बच्ची के परिजन बच्ची को ईलाज हेतु मूरी स्थित सिंहपूर नरसिंह होम में ईलाज कराने लाए। पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही इस संबंध में तकनीकि सहायता से त्वरित जॉच प्रारंभ कर दी। आज दिनांक-04.04.2025 को जब बच्ची स्वस्थ हुई और बात करने में सक्षम हुई तभी बच्ची ने अपने फर्दबयान में उसके साथ दो युवक द्वारा सामुहिक दुष्कर्म करने की बात बताई गई साथ ही युवको द्वारा मारपीट करने एवं शराब का सेवन कराने का मामला भी आया। तभी मामले की गंभीरता एवं त्वरीत कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक, सिल्ली के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। बच्ची के साथ दुष्कर्म में शामिल दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें अपराधी गिरीधारी महतो (पुरुलिया) से एवं वीरभद्र गोस्वामी उर्फ बुत्तरा सिल्ली रांची का रहने वाले है। दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपराध कारित करने कि बात को स्वीकार किया है।
छापागारी दल के सदस्यः-
1. श्री अनुज उरांव, पुलिस उपाधीक्षक, सिल्ली
2. पु०अ०नि० दिनेश ठाकुर, थाना प्रभारी, सिल्ली
3. पु०अ०नि० विकास कुमार पासवान
4. पु०अ०नि० रामदेव कुमार यादव
5. पु०अ०नि० रवि कुमार वर्मा
6. पु०अ०नि० मुकेश कुमार कुशवाहा
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।