5 अप्रैल को रामनवमी के महा अष्टमी पर "झांकी प्रतियोगिता" का आयोजन

The Ranchi News
4 Min Read

रांची: 5 अप्रैल 2025 को श्री प्राचीन हनुमान मंदिर, महावीर चौक, अपर बाजार, रांची के प्रांगण में महा अष्टमी “झांकी प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है।

श्री राम नवमी श्रृंगार समिति प्रथम ऐसी संस्था है जो वर्षों से महा अष्टमी को झांकी प्रतियोगिता एवं प्राचीन महावीर मंदिर का भव्य श्रृंगार एवं अप्पर बाजार के प्रमुख क्षेत्र में विद्युत श्रृंगार तथा महावीरी झंडा एवं पुष्पों द्वारा श्रृंगार किया जाता है। साथ में आए हुए झांकी समितियों के पदाधिकारीयों एवं सम्मानित सदस्यों को तथा अन्य अतिथियों का रामनवमी पट्टा एवं भेट स्वरूप प्रतीक चिन्ह और सुरक्षा एवं धार्मिक भावनाओं का प्रतीक चिन्ह तलवार तथा पुष्पों का हार से स्वागत किया जाता है।

आज 4 अप्रैल को श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट, महावीर चौक, अप्पर बाजार, रांची में एक आवश्यक बैठक की गई। इस बैठक में पुरस्कार वितरण से संबंधित चर्चाएं हुई। इस चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, छठा एवं सप्तम पुरस्कार के अलावा बेस्ट प्रतिमा बेस्ट अनुशासन के अलावा विशेष रूप से तीन और पुरस्कार रखा गया है जिसमें वेस्ट परफॉर्मेंस, बेस्ट डेकोरेटिव और बेस्ट प्रेजेंटेशन का पुरस्कार से झांकी समितियां को सम्मानित किया जाएगा। इन सभी झांकियों को पुरस्कार के रूप में एक-एक प्रतीक चिन्ह स्वरूप कप के साथ-साथ नगद राशि भी दी जाएगी।

*प्रतिभागी समितियों अपनी झांकी में इन बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा: (अंक प्राप्त करने के लिए)*

(1) भव्यता में -15 अंक

(2) साज सज्जा में- 15 अंक

(3) प्रसंग (थीम) में 15 अंक

(4) अभिनय में 15 अंक

(5) स्वच्छता में 15 अंक

(6) अनुशासन में 15 अंक

(7) विद्युत् (रौशनी) में -10

अंक कुल 100 अंक

इन बिंदुओं पर प्रतिनियुक्त पांच जजों का निगाहें टिकी हुई रहेगी। यह प्रक्रिया वर्षों से पूर्वजों द्वार शुरूवात किया गया था छोटे-छोटे होती है जैसे प्रसंग के अनुरूप वेशभूषा प्रसंग में त्रुटि जैसे अनेक बिंदुओं पर ध्यान दिया जाता है।

*झांकी समितियां के लिए कुछ निर्देश दिए गए:*

श्री रामनवमी श्रृंगार समिति, रांची कार्यक्रम स्थल: महावीर चौक

*सभी झांकियों का रूट इस प्रकार से निर्धारित किया गया है:-*

रातू रोड से आने वाली झांकियां नागा बाबा खटाल से मैकी रोड होते हुए महावीर चौक और महावीर चौक से श्रद्धानंद रोड होते हुए सुभाष चौक से मेन रोड जाएगी।

मेंन रोड से आने वाली झांकियां शहीद चौक से प्रवेश करते हुए गांधी चौक और गांधी चौक से महावीर चौक और महावीर चौक से प्यlदा टोली वाला रोड में प्रवेश करते हुए ग्वाल टोली चौक से रातू रोड निकल जाएगी।

**2:00 बजे सुबह तक झांकी अपने सीमा में प्रवेश नहीं किया तो नहीं हों पाएंगे प्रतियोगिता में शामिल:*

झांकी निर्णायक सीमा में प्रवेश रात्रि 2:00 बजे तक हो जाना चाहिए अन्यथा उस झांकी को प्रतियोगिता में शामिल नहीं की जाएगी और रातू रोड से आने वाली झांकी नागा बाबा खटाल रोड में प्रवेश कर जाना चाहिए और मेन रोड से आने वाली झांकी शहीद चौक से मारवाड़ी स्कूल रोड में प्रवेश कर जाना चाहिए।

झांकी समितियां अपने-अपने प्रसंग को महावीर चौक श्रंगार समिति के पदाधिकारी को 8709602948 में कॉल करके आज 4 अप्रैल 2025 को पहुंचा सकते है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *