राँची:- दिनांक 27.03.25 को संध्या करीब 07.30 बजे सूचना मिली थी रवि स्टील चौक जुता दुकान के मालिक को किसी अज्ञात व्यक्त्ति द्वारा गला रेत रेत दिया गया है तथा ईलाज के कम में जुता दुकान के मालिक भुपल साव की मृत्यु हो गई है। मृतक भुपल साहु के बेटा (वादी) विशाल कुमार साहु उम्र 19 वर्ष पिता स्व० भुपल साव पत्ता सरना टोली चटकपुर थाना रातु जिला राँची के लिखित आवेदन के आधार पर सुखदेवनगर (पंडरा ओ०पी०) कांड सं0-175/25, दिनांक 28.03.25 धारा-103(1) बी०एन०एस० के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध गला रेत कर हत्या कर देने के आरोप में कांड अंकित किया है तथा पुलिस अधीक्षक, नगर, रॉथी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए तत्काल अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। गठित किये गये टीम के द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर घटना करने वाले व्यक्ति की पहचान की गई तत्पश्चात् गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि घटना कारित करने वाला व्यक्ति चेन्नई भागने के फिराक में है, जिसे सरोवर नगर डेम साईड से पकडा गया तथा पकडाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर वह अपना नाम गौरव चौधरी उर्फ कल्लु उम्र करीब 20 वर्ष पिता श्री राजेश चौधरी पता रवि स्टील, झिरी रोड, पंडरा थाना पंडरा ओ०पी० जिला रॉची बतलाया कडाई से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर बतलाया कि मैं करीब 06 माह पूर्व चोरी के आरोप में जेल से छुटा था तथा 10-15 दिन पूर्व बिट्टु मिश्रा के चटकपुर वाला घर में चोरी किये थे तथा कुछ दिन बाद बिटटु मिश्रा पकड लिया था जिसमें आशंका था की बिट्टु मिश्रा को चोरी किये जाने की बाद जुता दुकान के मालिक भुपल साहु ही बतलाया होगा उसी आकोश बदला लेना चाहते थे इसी बीच दिनांक 27.03.25 को सध्या में करीब 07. 00 बजे भुपल साव के रवि स्टील जुता दुकान में हत्या करने एवं दुकान का पैसा लुटने के उदेश्य से गया था परंतु दुकान से पैसा लुट नहीं पाया और जुता दुकान के मालिक भुपल साव के द्वारा विरोध करने पर अपने पास रखे चापड से गला रेत कर भाग गया और पुलिस की डर से छुप-छुप कर रह रहा था और चेन्नई भागने ही वाला था कि इसी बीच पुलिस के द्वारा पकडा गया। पकडाये अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चापड तथा खुन लगा हुआ कपडा को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना अपराध को स्वीकार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पताः-
गौरव चौधरी उर्फ कल्लु उम्र करीब 20 वर्ष पिता श्री राजेश चौधरी पता रवि स्टील, झिरी रोड, पंडरा थाना पंडरा ओ०पी० जिला रॉची
अपराधिक इतिहासः- सुखदेवनगर पंडरा ओ०पी० कांड सं0-209/23. दिनांक-07.06.23 धारा-457/380/511 भा०द०वि० । बरामदगीः-
घटना में प्रयुक्त चापड
खुन लगा हुआ कपडा
छापामारी दल में शामिलः-
पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली, रॉची
पु०अ०नि० मनीष कुमार, ओ०पी० प्रभारी पंडरा ओ०पी०
पु०अ०नि० प्रेम हॉसदा, एस०टी०/एस०सी० थाना
पु०अ०नि० श्यागनाथ उरॉव, पंडरा ओ०पी०
स०अ०नि० बलेन्द्र कुमार, तकनिकी शाखा
आ0-1546, शैलेश कुमार
आ0-3750 अविनाश शुक्ला
अन्य संयुक्त क्यू०आर०टी० टीम