रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया का वार्षिक सम्मेलन 22 व 23 को

The Ranchi News
2 Min Read

रांची। रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया एक 52 वर्षीय पुरानी संस्था है जिसके पूरे भारत से लगभग 12, हजार सदस्य है यह संस्था डायबिटीज पर रिसर्च से संबंधित साइंटिफिक गाइडलाइंस अनवरत सेडिकल एजुकेशन और पब्लिक अवेयरनेस की सबसे बड़ी और प्रमाणित संस्था है। झारखंड चैप्टर दुवारा 22 एवं 23 मार्च को वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से 500 डॉक्टर भाग लेंगे अधिवेशन में पूरे हिन्दुस्तान से चालीस वरिष्ठ चिकित्सक अपना शोध प्रस्तुत करेंगे, इस अधिवेशन से झारखंड के चिकित्सकों को नवीनतम जानकारी मिलेगी। Dr Vi» »fOy Dhô»»fdhô»»fiÔ एवं Dr AjOy ChhÔbrÔ जो कि इस कॉन्फ्रेन्स के OrgO»»fisi» »fg SecretÔry हैं ने बताया कि डायबिटीज पिछले पंद्रह सालों से व्यापक रूप से फैल रहा है विदेशों में यह बीमारी 45 साल से ऊपर के लोगों में पाया जाता है पर भारत में यह बीमारी कम उम्र से हो रही है अब बच्चों में भी डायबिटीज का खतरा बढ़ता जा रहा है शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भी यह बीमारी तेजी से फैल रहा है RSS DI इस बीमारी से बाहर शोध कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस तरह से लोगों को इस बीमारी से सचेत किया जाए एवं ज्यादा से ज्यादा बचाव किया जाए इस कांफ्रेंस में डायबिटीज के उपचार सही भोजन एवं ताजमहल के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी।

 

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *