महावीर मंडल केंद्रीय समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय सिंह यादव के सानिध्य में पदाधिकारियो ने उपायुक्त से उनके कार्यालय में भेंट की।

The Ranchi News
3 Min Read

राँची : अध्यक्ष जय सिंह यादव ने बताया कि आगामी श्री रामनवमी महोत्सव को देखते हुए माननीय उपायुक्त से रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए चर्चा की।

आगामी 6 अप्रेल रविवार को रामनवमी के उप्लक्षय पर भगवान श्री राम की शोभायात्रा में झंडाधारियो को शोभायात्रा मार्ग पर पूर्ण सुविधा सुरक्षा के साथ उपलब्ध कराया जाय। रांची जिला में 1929 से कुल 56 पुराने लाइसेंस धारी हैं शहर की जनसंख्या बढ़ गयी है सो लाइसेनस धारी की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए।

साथ ही मांग की लाइसेंस अखाडाधारियो को सरकार की ओर से 50000 हजार की राशि सहयोग के रूप में दी जानी चाहिए। शोभायात्रा के सभी मार्गों पर अखाड़ा धारी व झंडाधारीयो के लिए मुख्य पथ पर साफ सफाई की सुविधा, सड़क के गढ्ढे की मरमती, लाइट की सुविधा, पीने के पानी की सुविधा सहित शोभायात्रा के सभी मार्गो पर बिजली लाइट जेनरेटर युक्त की सुविधा की मांग की ।

रामनवमी के दिन शोभायात्रा के समय बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहे । जिससे दूर दराज ग्रमीण छेत्रो के परिधि से निकलने वाले शोभायात्रा को तपोवन मंदिर तक जाने में कोई कठिनाई ना हो।

प्रशाशन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाए, यातायात ब्यवस्था में परिवर्तन कर मुख्यमार्ग को शोभायात्रा के लिए सरल और सुलभ बनाया जाय।

प्रशासन का समन्वय श्री महावीर मंडल के सदस्यों के साथ अच्छा रहे व अखदाधारियो को समय पर लाइसेंस निर्गत किया जाय जिससे समय पर झंडाधरियो द्वारा शोभायात्रा निकाली जाय।

निकाली जानेवाली शोभायात्रा मार्ग पर प्रशासन द्वारा चलंत शौचालय व पीने के पानी की ब्यवस्था प्रत्येक जगह रखी जाए।

अनावश्यक अराजकता फैलाने वाले ब्यक्ति को प्रशासन चिन्हित करें नाशखोरो को चिन्हित करें, मादक द्रब्य व शराब बिक्री पर उस दिन प्रतिबंध रहे।

हर छेत्र में थाना द्वारा रामनवमी महोत्सव पर बैठक हो।

अध्यक्ष जय सिंह यादव, आलोक दुबे,उपाध्यक्ष पवन गुप्ता ,राहुल सिन्हा चंकी,मंत्री सुभाष साहू सह मंत्री बलराम, संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत ,दीपक ओझा, केंद्रीय युवा महावीर मंडल के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल , सागर, प्रमोद श्रीवास्तव , राजू यादव,अशोक यादव, संजय पोद्दार, कमलेश यादव, बंटी सिंह राजपूत, सहित कई लोग मौजूद थे।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *