रांची के बेलादर मोहल्ले में दो गुटों में आपसी झड़प के बाद फायरिंग हो गई जिसमें तीन लोगों को गोलियां लगीं, पुलिस की छापेमारी शुरू.

The Ranchi News
2 Min Read

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलादर मोहल्ले में दो गुटों में झड़प के बाद फायरिंग की गई है. जिसमें तीन लोगों को बुलेट्स लगी हैं, वहीं कई अन्य घायल भी हुए है. स्थानीय लोगों के द्वारा छह लोगों के गोलीबारी में घायल होने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस ने तीन लोगों के गोलीबारी में घायल होने की बात कही है.

घायलों में इमरान, तबरेज, नदीम और अंजुम शामिल हैं. गोलीबारी में घायल हुए इमरान नाम के युवक ने बताया कि जेल में बंद अपराधी अली के गुर्गों के द्वारा फायरिंग की गई है. इमरान के अनुसार अली के गुर्गों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी, मामला थाने तक भी पहुचा था. लेकिन विवाद नहीं थमा. इसी मामले के बाद दोनों गुट शुक्रवार रात आपस मे भिड़ गए. जिसमे अली के लोगो ने फायरिंग कर दी. रमजान की वजह से डोरंडा के बेलादर मोहल्ले में देर रात होने के बाद भी चहल पहल थी, लेकिन फायरिंग के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. इसमें भी कुछ लोग घायल हुए हैं.

पुलिस ने शुरू की छापेमारी

मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी, हटिया डीएसपी, डोरंडा थानेदार, चुटिया थानेदार, लोअर बाजार थानेदार सहित भारी संख्या में बल ने पूरे बेलादर मोहल्ले को घेर लिया. गोलीबारी में शामिल होने के शक में एक दर्जन से ज्यादा को पुलिस ने रात में ही हिरासत में ले लिया है. सबसे पूछताछ चल रहा है. पुलिस इलाके में कैम्प कर रही है.

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि आपसी विवाद के बाद फायरिंग की गई है जिसमें तीन लोगों को गोलियां लगी हैं, एक व्यक्ति के सीने मेंगोलियां लगी हैं. अब तक की जानकारी में तीनों ही सेफ हैं. सिटी एसपी ने कड़े लहजे में कहा कि फायरिंग करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *