कांग्रेस ने तेलंगाना में OBC आरक्षण और झारखंड कैबिनेट में दिया महिलाओं को 50 प्रतिशत अधिकार – शिल्पी नेहा तिर्की

The Ranchi News
2 Min Read

राँची : राजभवन पर झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई . महिला आरक्षण विधेयक , महिला सुरक्षा , OBC महिलाओं को आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था . धरना _ प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा ने कहा कि महिला अधिकार और सुरक्षा के सवाल पर केन्द्र की बीजेपी सरकार सिर्फ ठगने का काम कर रही है . वोट की राजनीति के लिए केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया . देश की महिलाओं को इसका लाभ लेने के लिए लंबा इंतजार करना होगा . वही दूसरी तरफ राहुल गांधी के द्वारा की गई घोषणा धरातल पर नजर आती है . तेलंगाना में OBC आरक्षण और झारखंड में कांग्रेस के द्वारा मंत्री मंडल में महिलाओं को 50 प्रतिशत अधिकार इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखाती है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि महिलाओं के हक _ अधिकार और सुरक्षा के सवाल पर लड़ाई आगे भी जारी रहेगी . महिलाओं को एक जुट होकर अपनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना होगा . राजभवन पर महिला कांग्रेस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की , प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह , मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह , राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक सहित प्रदेश कांग्रेस के नेता शामिल हुए .

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *