हजारीबाग जिले के बरही के बरसोत में जीटी रोड के किनारे एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के एटीएम से 6.17 लाख रुपए की लूट हुई है. अपराधियों ने मनोज कुमार मणिलाल के मकान में स्थित एसबीआई एटीएम को मंगलवार की रात लूटा. 5-6 अपराधियों ने शटर तोड़कर 6.17 लाख रुपए (लाख 17 हजार रुपए) लूट लिये. काले रंग की स्कॉर्पियो में रात के 1:37 बजे आये अपराधियों ने अपना चेहरा ढक लिया था.
हजारीबाग जिले के बरही में एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के एटीएम से 6.17 लाख रुपए की लूट
