राँची : डा० संत शिरोमणी श्री श्री 108 स्वामी सदानंद महाराज के सानिध्य मे श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वाधान मे विगत 1 वर्ष से चल रहे पीडित मानव सेवा के पावन तीर्थ स्थल मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम पुंदाग के प्रांगण में सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम (सत्य-प्रेम सभागार) मे श्रद्धालुओ एव ट्रस्ट के सदस्यों ने आश्रम में रह रहे 37 मंदबुद्धि दिव्यांग निराश्रित प्रभु जी एवं आश्रम में रहकर उनकी सेवा करने वाले सेवाधारी यो के साथ श्री कृष्ण- राधा मंदिर के परिसर में होली खेली गई। होली के मधुर गानों में लोग खूब थरके एवं खूब मस्ती की, सबों ने आपस में अबीर- गुलाल लगाकर गले लगकर होली की शुभकामनाएं दी एवं आशीर्वाद लिया। सबों ने साथ में मिलकर स्वादिष्ट व्यंजनों, पकवानों एवं ठंडाई का भी खूब लुफ्त उठाया।
मंदिर के पुजारी अरविंद पांडे ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है जो प्रेम, सौहार्द और जीवन की खुशियों का प्रतीक है। इसके संदेश को हम सबों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। सद्गुरु कृपा अपना घर के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा की होली का पर्व सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। यह त्यौहार हमें बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है। इस अवसर पर अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी पुर्णमल सर्राफ, चिरंजीलाल खण्डेलवाल, सुरेश अग्रवाल, सज्जन पाड़िया,नन्द किशोर चौधरी, संजय सर्राफ, विशाल जालान,पवन कुमार पोद्दार,सेवा साथी मुरली प्रसाद, मनोज कुमार,सत्यम कुमार,सुधीर कुमार,परमेश्वर साहु,महेश वर्मा, चन्द्रदीप साहु,हरीश कुमार सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।