रांची. रांची. होली के अवसर पर रांची में 15 मार्च को शराब की बिक्री नहीं होगी. इस दिन खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरां, क्लब समेत जेएसबीसीएल द्वारा संचालित थोक अनुज्ञप्ति परिसर तथा सभी देसी/ विदेशी शराब की निर्माणशाला बंद रहेगी. 15 मार्च को किसी प्रकार की शराब की आपूर्ति व बिक्री करना प्रतिबंधित रहेगा. इस संबंध में रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त ने पत्र जारी कर दिया है.
होली के दिन रांची में बंद रहेंगी शराब की दुकानें
