राँची: तुपुदाना ओपी पुलिस ने 10 लाख रुपये की अफीम के साथ महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तस्करों में बोकारो निवासी अजय मुर्मू, अनिल मरांडी, तुपुदाना निवासी सोमा पूर्ति और खरसीदाग निवासी सलोमी टोपनो शामिल हैं. इनके पास से 4.100 किलोग्राम अफीम और एक स्कूटी बरामद मिला है. डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तुपुदाना के बेरमाद पुल से पहले किराये के मकान में अजय, अनिल, सोमा और सलोमी अवैध अफीम की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना के बाद छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में सोमा पूर्ति और सलोमी टोपनो भाई-बहन हैं और मूल रूप से खूंटी के निवासी हैं.
10 लाख रुपये की अफीम के साथ महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार
