रांची: आज रांची मे शिवालिक कॉलेज, देहरादून द्वारा गुरु गौरव सम्मान 2025 का सफल आयोजन किया गया. इसमे रांची के 50 से ज्यादा स्कूल शिक्षक/प्रिन्सिपल और शिक्षण संस्थान के निदेशक शामिल हुए. कॉलेज द्वारा इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया. संत जेवियर्स कॉलेज के तरफ से प्रिन्सिपल फादर अजय अनिल तिर्की समारोह मे उपस्थित रहे. आयोजन मे शिक्षा जगत के विशिष्ट लोग मौजूद रहे.
शिवालिक कॉलेज के तरफ से, डीन – स्टूडेंट वेलफ़ेयर सुमधुर पंत, मार्केटिंग और एडमिशन हेड रोहित सिंह और झारखंड स्टेट हेड मुकेश कुमार उपस्थित थे.
शिवालिक कॉलेज, देहरादून के स्थापना के 17 साल हो गये हैं. कॉलेज अपने शिक्षा गुणवत्ता के लिए एक जाना माना नाम है. कॉलेज मे बी.टेक , एग्रीकल्चर, एमबीए, बीबीए, बीसीए, फार्मेसी कोर्स कराया जाता है.