रांची-: झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. रांची के BIT ओपी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं. पुलिस ने देशी पिस्तौल और गोली के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं. बता दे कि, दोनों बदमाश हथियार के बल पर इलाके में अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे. आरोपियों का पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा हैं. इन बदमाशों ने पिछले फरवरी महीने में BIT मेसरा की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा दोनों अपराधी पहले चोरी, मारपीट सहित अन्य अपराधों के तहत जेल जा चुके हैं.
रांची के BIT ओपी ,अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना , देशी पिस्तौल और गोली के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
