जनता दरबार में आए लोगों की समस्या से अवगत हुए-रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री

The Ranchi News
1 Min Read

रांची:- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री आज समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार में लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।

उन्होंने शहरी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये मुलाकातियों की समस्याओं से अवगत होते हुए उनकी शिकायतों को सुना जिसमें डबल डीड, सीमांकन, भूमि सम्बंधित, सड़क निर्माण,आदि से संबंधित आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जल्द निष्पादन कराने के निर्देश दिए गए।

कुछ शिकायतों के समाधान के लिए उनके द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को फोन पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

*”कोई शिकायत/समस्या हो तो अबुआ साथी 9430328080 पर दें जानकारी”*

जनता दरबार में आनेवाले लोगों को जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अबुआ साथी की जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर 9430328080 जारी किया गया। जिस पर आम जन शिकायत कर सकते हैं, अबुआ साथी की चौबीस घंटे सतत निगरानी की जाती है। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि स्कूल में शिक्षक नहीं आते, प्रखण्ड-अंचल कार्यालय से संबंधित कार्य में किसी तरह की परेशानी है, अंचल कार्यालय में दलालों की जानकारी अबुआ साथी पर दें, जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त शिकायतों पर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *