रांची:- जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उपसमाहर्त्ता भूमि सुधार, एनएचएआई प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, शहरी एवं ग्रामीण, अतिरिक्त जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी बेड़ो एवं ओरमांझी उपस्थित थे।
बैठक में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जिला अंतर्गत पथ निर्माण विभाग एवं एनएचएआई की विभिन्न परियोजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली गयी। विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहित भूमि के एवज में प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए हुए जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शेष रैयतों को यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। एयरपोर्ट से कुटियातु मोड़ पथ, नामकुम-डोरण्डा पथ, अरगोड़ा-कटहल मोड़ चौड़ीकरण, आईटीआई बस स्टैण्ड से संत फ्रांसिस स्कूल पथ निर्माण परियोजनाओं में उन्होंने मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये।
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा पथ निर्माण विभाग के शहरी एवं ग्रामीण के साथ एनएचएआई के पदाधिकारियों द्वारा किसी परियोजना में विधि-व्यवस्था से संबंधित मामला तो नहीं, इसकी भी जानकारी ली गयी। पथ निर्माण विभाग शहरी एवं भू-अर्जन कार्यालय को अरगोड़ा कटहल मोड़ पथ परियोजना में तेजी लाने हेतु निगर निगम, बिजली विभाग, पीएचईडी आदि संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।