राँची! आरबीएल बैंक के रांची में पहली शाखा का उद्घाटन आज झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने किया। मौके पर आरबीएल बैंक की तरफ से सुदीप चटर्जी, कुमार अभिषेक और गोपाल कुमार मौजूद थे। आरबीएल बैंक की यह रांची में पहली और झारखण्ड में द्वितीय तथा भारत में 559वीं शाखा है। बैंक शाखा के सुदीप चटर्जी ने आनेवाले समय में शहर में और भी शाखाओं के आने की बात कही। चैम्बर अध्यक्ष ने रांची में इस बैंक की पहली शाखा की स्थापना के लिए बैंक प्रबंधन को बधाई दी। मौके पर चैम्बर के कई कार्यकारिणी सदस्य और बैंक के ग्राहक भी शामिल थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।
राँची के लालपुर में आरबीएल बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया
