राँची। राँची झारखण्ड का रहने वाला अपराधी को ओडिशा पुलिस ने वांटेड घोषित किया है।साथ ही उस पर दो लाख रुपया का इनाम भी रखा है। क्योंझर पुलिस ने जिसे वांटेड घोषित किया है वह राँची के कांके थाना क्षेत्र स्थित बाज़ारटांड का रहने वाला बाबू सिंह, उर्फ शाहनवाज उर्फ सादाब खान है। हाई प्रोफाइल अपहरण मामले में पुलिस ने बाबू सिंह को वांटेड घोषित किया है।
राँची झारखण्ड का रहने वाला अपराधी को ओडिशा पुलिस ने वांटेड घोषित किया
