रांची:-केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली के सामने फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सिरमटोली सरना स्थल में बैठक आयोजित की। इस बैठक में आदिवासी संगठनों के धार्मिक नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, और उसी रास्ते पर वाहनों को उतारने के लिए रैंप भी बनाया गया है। इसे तोड़कर पीछे किया जाना चाहिए, क्योंकि केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली में सरहुल शोभायात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु आते हैं। यह स्थान आदिवासियों की आस्था से जुड़ा हुआ है, और अब इस धार्मिक स्थल को संकरा किया जा रहा है। इससे आदिवासी समाज की शोभायात्रा को सरना स्थल तक पहुंचने में कठिनाई होगी।